निर्माण कार्य ( Construction ) के दौरान ध्यान रखने योग्य जरुरी बातें  



1 . पानी की टंकी को गोल आकार ( Round Shape )  में बनाये !
2 . खिड़कियों की संख्या पूर्व और उत्तर में पश्चिम व दक्षिण से ज्यादा रखें !
3 . मुख्य द्धार ( Main  Gate ) को घर के बाकी सभी दरवाज़ों  से बड़ा बनाये !
4.  बाथ रूम, रसोई, आँगन व छत  के पानी की निकासी पूर्व या उत्तर दिशा से करे !
5.  निर्माण कार्य को दक्षिण - पश्चिम से बढ़ाते हुए पूर्व - उत्तर की तरफ लाये !
6.  सीढ़ियों के कदम ( Step ) विषम  संख्या में रखे !
      ( 11, 17, 23 सर्वोत्तम अति उत्तम है  )
7.  रसोई  में स्लैब पूर्व की दीवार पर लगाएं !
8.  टॉयलेट सीट ( Commode ) उत्तर मुखी  लगाये !
9.  गृह प्रवेश से पहले रंग, POP व वास्तु पूजन जरूर करवाये !
10. नींव, मुख़्य द्धार, छत  व गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त  दिखाकर ही करे !